सेवा पखवाड़ा के तहत टनकपुर में भाजयुमो ने आयोजित कराई “नमो मैराथन”, नशा मुक्त भारत रही मैराथन की थीम, 130 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा।
टनकपुर (चम्पावत)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा टनकपुर मंडल द्वारा रविवार को “नमो मैराथन” का भव्य आयोजन किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया और कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है, यदि युवा नशे से दूर रहकर समाज और राष्ट्र निर्माण में जुटें तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
मैराथन में 14 से 21 आयु वर्ग के कुल 130 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें ललित सिंह प्रथम, आयुष सिंह द्वितीय तथा सौरभ बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पूरन महरा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज कठायत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष टनकपुर तुलसी कुंवर, मंडल महामंत्री टनकपुर कुमुद जोशी, मंडल अध्यक्ष बनबसा कमलेश भट्ट, नितिन मंगला सहित भाजपा के टनकपुर और बनबसा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।