टनकपुर के ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में कांग्रेस ने चलाया वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान, तमाम लोगो ने एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा का लिया संकल्प।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया, तमाम लोगो ने एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड आनंद सिंह माहरा ने किया। इस अवसर पर अब्दुल नाजिम, हेमा वर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रत्याशी सुमित बोरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान “वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद करो – लोकतंत्र बचाओ” के नारे गूंजे। उपस्थित जनसमूह ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया कि जनता के वोट की चोरी किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में अस्वीकार्य है। आनंद सिंह माहरा ने कहा कि “यह हस्ताक्षर अभियान जनता के जनादेश का सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है। लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जाएगा।” बताया जा रहा है कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह और महिलाओं की भागीदारी ने इस आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान की है ।