टनकपुर के नायकखेड़ा पूर्णागिरि विहार में आपदा मद में एक व्यक्ति को मिला अहेतुक राशि का चेक दो बार, जानकारी मिलने पर प्रशासन नें थमाया नोटिस
टनकपुर (चम्पावत) मानसून काल में 07 जुलाई को आयी आपदा में तमाम लोगों का बहुत कुछ बर्बाद हो गया, आपदा राहत मद में प्रशासन द्वारा पीड़ितों की तत्काल मदद के लिए राहत के तौर पर प्रत्येक पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि के 5000/- रु के चेक दिए गये। लेकिन इस मद में पूर्णागिरि विहार कालोनी के जसपाल सिंह पुत्र श्री गुरुदयाल सिंह को अहेतुक राशि पांच हजार के चेक दो बार मिल गये, और उन्होंनें ले भी लिए। प्रशासन को ज़ब इसका पता चला तो अब राजस्व उप निरीक्षक द्वारा जसपाल सिंह को पांच हजार की रकम वापिसी का नोटिस दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा 02 बार रू. 5000.00 के चैक प्राप्त किए गए हैं। इस नोटिस के द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि तत्काल आपके द्वारा प्राप्त किये गये अतिरिक्त चैक की धनराशि रु 5000.00 तहसील कार्यालय में जमा करा दें, अन्यथा उक्त धनराशि को भू-राजस्व के बकायें की भाँति वसूल करने की कार्यवाही के साथ-साथ आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के सुसंगत प्रावधानों के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आखिर अब आपदा पीड़ित को एक चेक की धनराशि तहसील में जमा करानी आवश्यक हो गयी है। देखना होगा कि ये राशि कब तक सरकारी कोष में जमा हो पाती है, ये बड़ा सवाल है।