बनबसा के धनुष पुल क्षेत्र मे एसएसबी ने 5.85 ग्राम स्मैक के साथ दो नेपाली अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद पुलिस के किया हवाले।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा के धनुष पुल क्षेत्र मे एसएसबी और पुलिस टीम को संयुक्त रूप से कामयाबी मिली है। जहाँ संयुक्त टीम ने बाईक सवार दो नेपाली नागरिकों के कब्जे से 5.85 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। इस आशय की जानकारी एसएसबी से प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सूचना के आधार पर देवीपुरा-मझगाँव क्षेत्र से बाईक सवार दो नेपाली नागरिको के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। एसएसबी ने बताया बाईक चालक 54 वर्षीय धर्मराज जोशी निवासी वार्ड संख्या 19, भीमदत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 1.17 ग्राम और 32 वर्षीय केशव बहादुर चंद निवासी वार्ड संख्या 9, शुक्लाफाटक, जिला कंचनपुर, नेपाल के कब्जे से 4.68 ग्राम कुल 5.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के बाद बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया गया।