लोहाघाट में अतिक्रमण में गरजा प्रशासन का बुलडोजर राजमार्ग में ढहाया गया पक्का अतिक्रमण,एसडीएम लोहाघाट के निर्देश में बड़ी कार्यवाही। मौके पर मौजूद रहकर हटाया अतिक्रमण।

खबर शेयर करें -

लोहाघाट में अतिक्रमण में गरजा प्रशासन का बुलडोजर राजमार्ग में ढहाया गया पक्का अतिक्रमण,एसडीएम लोहाघाट के निर्देश में बड़ी कार्यवाही। मौके पर मौजूद रहकर हटाया अतिक्रमण।

लोहाघाट। लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में लोहाघाट के मायावती तिराहे में एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बरसों पुराने पक्के अतिक्रमण को ढहा दिया। शुक्रवार सुबह अचानक प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बन रही पार्किंग में बाधा बन रहे अतिक्रमण को दो-दो जेसीबी की मदद से हटा दिया। इस दौरान एसडीएम ने मौके पर खुद मौजूद रहकर अतिक्रमण को हटाया। एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने बताया लोहाघाट के मायावती तिराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सरकारी भूमि पर एक व्यक्ति के द्वारा लंबे समय से अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसे पूर्व में अतिक्रमण स्वयं से हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उक्त व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।जिस पर कार्रवाई करते हुए आज अतिक्रमण को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा नगर में सरकारी भूमि में अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । वही अतिक्रमण में किराए में दुकान चलाने वाले गगन पुनेड़ा ने कहा प्रशासन के द्वारा न तो दुकान स्वामी को नोटिस दिया गया ना उन्हें कोई सूचना दी गई, कहा प्रशासन के द्वारा उन्हें समान उठाने का मौका तक नहीं दिया गया कहा प्रशासन ने बिना सूचना के यह कार्रवाई की है जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है । कहा प्रशासन ने कम से कम एक नोटिस तो देना चाहिए। अचानक अतिक्रमण पर हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमण कारियो में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो पूर्व में भी एसडीएम लोहाघाट के द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा चुकी है। एसडीएम लोहाघाट ने सीधे शब्दों में संदेश दिया है अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम में तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी,राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह चोड़ीया, राजेंद्र गोस्वामी, छत्र सिंह बोरा ,राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ कुमार, अमित सीपाल, नीरज कुमार ,विजय सिंह भंडारी ,अनुज उप्रेती ,रवि महर ,हिमांशु बिष्ट, कुलदीप सिंह ,प्रियंका पांडे ,अंजलि ,दीपा सामंत के अलावा एन एच के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page