लायंस क्लब टनकपुर द्वारा लगाये गये निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 200 बच्चों के दांतो की हुई जाँच, डाक्टरो नें दांतो की सुरक्षा के साथ ही दिए उचित परमर्श।

खबर शेयर करें -

लायंस क्लब टनकपुर द्वारा लगाये गये निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 200 बच्चों के दांतो की हुई जाँच, डाक्टरो नें दांतो की सुरक्षा के साथ ही दिए उचित परमर्श।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के श्री पंचमुखी महादेव धर्मशाला में लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 स्कूली बच्चों के दांतो की निःशुल्क जाँच कर उचित परामर्श दिया गया। वहीं लायन्स क्लब द्वारा बच्चों को टूथपेस्ट व टूथब्रश उपलब्ध कराये गये। इस आशय की जानकरी लायंस क्लब अध्यक्ष वैभव अग्रवाल से बुधवार की शाम प्राप्त हुई।

अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल ने बताया कि 4 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से स्थानीय श्री पंचमुखी महादेव धर्मशाला में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 01 टनकपुर तथा प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 3 के 200 बच्चों के दांतो की जांच की गयी। क्लब द्वारा बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश दिये गये। उन्होंनें बताया डाक्टर ललित निषाद एवं डाक्टर सिन्धु अग्रवाल द्वारा बच्चों के दांतो की जाँच की गयीं।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक लायन नरेश अग्रवाल, सचिव लायन‌ रचित मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष लायन दीपक छतवाल, आई‌पीपी लायन अंकित अग्रवाल, लायन दीपक जैन, लायन राजीव आर्य, लायन‌ क्रांति मोहन सक्सेना, लायन अर्पित शर्मा, लायन गौरव अग्रवाल, लायन दीपक शारदा, लायन लेडी रुपाली अग्रवाल, लायन लेडी नीलिमा अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page