मानसून काल मे नगर पंचायत बनबसा की टीम अलर्ट मोड़ पर, चेयरमेन और ईओ के नेतृत्व मे नगर क्षेत्र का लगातार निरीक्षण जारी, मशीनो और मानव संसाधनों से कार्य कर क्षेत्रीय जनता को दी जा रही हैं राहत, जल भराव से सम्बंधित समस्या से नगर पंचायत को सूचित करने की अपील की जारी।

खबर शेयर करें -

मानसून काल मे नगर पंचायत बनबसा की टीम अलर्ट मोड़ पर, चेयरमेन और ईओ के नेतृत्व मे नगर क्षेत्र का लगातार निरीक्षण जारी, मशीनो और मानव संसाधनों से कार्य कर क्षेत्रीय जनता को दी जा रही हैं राहत, जल भराव से सम्बंधित समस्या से नगर पंचायत को सूचित करने की अपील की जारी।

बनबसा (चम्पावत)। विगत तीन दिनो से हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत बनबसा की टीम पूर्ण रूप से जीरो ग्राउंड में उतरी हुयी है। चेयरमेन रेखा देवी व अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी सहित समस्त सभासद एव सुपरवाईजरो द्वारा जे०सी०बी० मशीन व मानव संसाधनों के साथ वार्ड टू वार्ड दौरा किया जा रहा है एवं जहाँ पर भी दिक्कत नजर आ रही है तत्काल समाधान किया जा रहा है। जहाँ पर जे०सी०बी० मशीन का कार्य है, जे०सी०बी० मशीन से कार्य किया जा रहा है एवं जहाँ पर मानव संसाधन से कार्य होना है वहाँ पर कर्मचारियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि आपदा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत लोगो से अपील की है कि किसी भी प्रकार का जलभराव या समस्या आदि होने पर तत्काल नगर पंचायत बनबसा को सूचित करें। नगर पंचायत आपदा के दौर मे क्षेत्रवासियो के साथ पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ खड़ी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page