बोर्ड बैठक – बनबसा में नवगठित नगर पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक में 18 प्रस्ताव पारित, नगर के सौन्दर्यकरण के लिए एनएच के दोनों तरफ 100 सजावटी गमलों में लगाये गये पौधे।नगर के विकास के साथ सौन्दर्य व पर्यावरण को सहेजने की बोर्ड की मुहिम।

खबर शेयर करें -

बोर्ड बैठक – बनबसा में नवगठित नगर पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक में 18 प्रस्ताव पारित, नगर के सौन्दर्यकरण के लिए एनएच के दोनों तरफ 100 सजावटी गमलों में लगाये गये पौधे। नगर के विकास के साथ सौन्दर्य व पर्यावरण को सहेजने की मुहिम।

बनबसा (चम्पावत )। शनिवार को नगर पंचायत बोर्ड की दूसरी बैठक का आयोजन चेयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के संचालन में किया गया। बोर्ड बैठक के पश्चात नगर के सौन्दर्यकरण के लिए एनएच के दोनों तरफ 100 सजावटी गमलों में कनेर एवं बोगनवेलिया के पौधे लगाए गये। शनिवार को नगर पंचायत बनबसा की बोर्ड बैठक में माह जनवरी, फरवरी 2025 के आय-व्यय का ब्यौरा बोर्ड के सम्मुख स्वीकृत किया गया। इसके अलावा लीगेसी वेस्ट निस्तारण हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत”नगर पंचायत बनबसा स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में पार्क का निर्माण किये जाने, लाईटों के रख-रखाव का अनुबन्ध समाप्त किये जाने, 15वें वित्त आयोग की जल संचयन में अवशेष धनराशि से सोलर हैण्ड पम्प लगाये जाने, एन.एच. के दोनों ओर सजावटी फूलों के गमले लगाये जाने, प्रतिमाह स्वच्छता की MIS फीड करने व स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किसी निजी संस्था को दिये जाने, नगर पंचायत कार्यालय के विभागीय कार्य हेतु वाहन किराये पर लिये जाने, कूड़ा डम्पिंग स्थल पर सी.सी. टी. वीं. कैमरे लगाये जाने, ट्रैक्टर की ट्राली ठीक किये जाने, कीटनाशक दवाओं का क्रय किये जाने, भवन नामान्तरण हेतु उपनियम बनवाये जाने, विद्युत सामग्री क्रय किये जाने, शिकायती टोल फ्री नम्बर एवं शिकायती सॉफ्टवेयर डेवलप किये जाने, नगर पंचायत बनबसा में आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किये जाने, ई-रिक्शा, मैजिक का लाईसेन्स शुल्क रू0 500/- प्रतिवर्ष से बढ़ाकर रू0 700/- प्रतिवर्ष तथा सवारी ढोने वाली बाईकों का लाइसेंस सालाना रू0 500/- का बनाये जाने, यूनिपोल की निविदा के सम्बन्ध में प्रस्ताव लाये जाने और वार्ड-4, 5, 6 एवं 7 में विकास कार्य किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किये गये।

बोर्ड बैठक में अध्यक्ष व ईओ के अलावा सभासद योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कुमार सहित विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नगर पंचायत के लेखा लिपिक पंकज चौड़ाकोटी और स्टोर कीपर प्रकाश चन्द उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page