हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज में एक दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण में तमाम युवाओं ने किया प्रतिभाग, कई विभागों और संस्थाओ के लोग रहे मौजूद।
टनकपुर (चम्पावत)। हल्द्वानी वन प्रभाग के अन्तर्गत शारदा रेंज में प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन मे एक दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ0 शालिनी जोशी कई मौजूदगी मे आयोजित कार्यक्रम मे एसएसबी, सीआईएसएफ, एनएचपीसी, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन तथा इको-टूरिज्म की मूल अवधारणाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित वन्यजीव विशेषज्ञ बची सिंह ने विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रतिभागियों को नेचर गाइड के कर्तव्य जिम्मेदारियों एवं पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका तथा व्यवहारिक कुशलता के विभिन्न पहलुओं की गहन जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक सफल नेचर गाइड केवल जंगल और वन्यजीवों की पहचान कराने तक सीमित नहीं होता बल्कि वह पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं और प्रकृति संरक्षण के महत्व से भी अवगत कराता है। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को समझाया कि गाइड को सदैव सकारात्मक व्यवहार एवं प्रभावी संवाद और आपसी सहयोग की भावना के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षण में वन विभाग और अन्य सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की महत्ता पर भी जोर दिया गया। यह रेखांकित किया गया कि विभागों के बीच सहयोग से ही वन्यजीव संरक्षण एवं मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम एवं नियंत्रण एवं पर्यावरणीय शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा प्रभावी रूप से दिया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने वन विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और संकल्प लिया कि वे अपने- अपने स्तर पर प्रकृति संरक्षण और जनजागरूकता की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी शारदा सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी डांडा जगदीश चंद्र पंत, सीआईएसएफ से राजेश कुमार, नीरज कुमार शर्मा, एसएसबी से निरीक्षक अमरेश कुमार, एनएचपीसी से राकेश कुमार, बृजेश बसेड़ा, पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक रवि जोशी, माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति से अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता देवी, शम्मी कोहली, आशा देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी, मधु देवी, कमलेश प्रहरी, अनिल कुमार के अलावा तमाम वनकर्मी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।











