वन विभाग की शारदा रेंज में ककराली बैरियर पर पर्यटकों, आगन्तुकों को वन्य जीव सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी देते हुए चलाया गया जागरूकता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा के निर्देशन में, वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज सुनील शर्मा के नेतृत्व में जन- जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ककराली गेट पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्णागिरि तीर्थ स्थल आने वाले पर्यटकों को वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन के महत्व से अवगत कराया गया। वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि “वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र की नींव हैं, जिनकी रक्षा में समाज की सामूहिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।” पर्यटको को वन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का कूडा- कचरा ना फैंकने की सलाह दी गयी साथ ही वन क्षेत्र के आस- पास वन्य जीवों की सुरक्षा एवं सरंक्षण के सम्बन्ध में सिंगल यूज पॉलीथीन के प्रतिबन्ध, दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पर्यटकों के साथ वन कर्मियों द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया।