टनकपुर के रामलीला मैदान में दशहरा महोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक पलक किशोरी ने इस दौरान भजनों से बाँधा समा ।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के रामलीला मैदान में दशहरा महोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया गया। कथावाचक पलक किशोरी ने इस दौरान भजनों से बाँधा समा ।

कथावाचक पलक किशोरी ने बताया कि जब धरती पर पाप और अनाचार बढ़ जाता है, तब धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा के राजा कंस के अत्याचार से पृथ्वी व्याकुल हो गई थी। तब भगवान विष्णु ने कंस के कारागार में देवकी के गर्भ से अवतार लिया।

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, राहुल देऊपा, हेमा वर्मा, नहीं पाण्डेय, दिव्या सक्सेना, सीमा अग्रवाल सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page