राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने रचा इतिहास, सभी मुख्य पदों पर निर्विरोध जीत हुई दर्ज।
बनबसा (चम्पावत)। राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्रसंघ चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहे, यहॉ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी प्रमुख पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया। पूरे महाविद्यालय परिसर में सुबह से ही चुनावी माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा, और परिणाम आते ही जश्न का माहौल चारों ओर फैल गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ नारेबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।
अध्यक्ष पद पर गायत्री महर निर्विरोध चुनी गईं, जिन्हें छात्र-छात्राओं का व्यापक समर्थन मिला। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में तनुजा सिंह ने भी बिना किसी मुकाबले के जीत हासिल की, जो छात्रहित में उनकी सक्रियता को दर्शाता है। कोषाध्यक्ष का दायित्व रोहित जोशी को सौंपा गया, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में विशाल चंद ने अपना स्थान पक्का किया। छात्रा उपाध्यक्ष का पद कोमल पंत ने और सचिव का पद हेमा जोशी ने संभाला। सभी पदों पर एबीवीपी की निर्विरोध जीत हुई।परिणाम घोषित होने के बाद नगर मंत्री चंदन बिष्ट, अर्पित सोलंकी, भूपेंद्र चंद, कमल कापड़ी, सौरभ सामंत, रोहित, प्रेमा गड़कोटी, खुशी चंद और सोनाली राजन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजय उत्सव मनाया। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और फूलों की वर्षा कर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रसंघ लोकतांत्रिक व्यवस्था का अहम हिस्सा है, और नई टीम से उम्मीद है कि वह छात्र हित के मुद्दों पर मजबूती से काम करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ महाविद्यालय के विकास और छात्र सुविधाओं में सुधार के लिए छात्रसंघ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष गायत्री महर ने छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य कॉलेज परिसर में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाना और छात्राओं के लिए विशेष सुविधाओं का विस्तार करना होगा। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तनुजा सिंह ने भी भरोसा दिलाया कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं को विश्वविद्यालय स्तर तक पहुंचाकर उनका समाधान कराएंगी। अन्य पदाधिकारियों ने भी एक स्वर में कहा कि वे कॉलेज में नई ऊर्जा और पारदर्शी कार्यशैली के साथ सभी छात्रों के हित में काम करेंगे।