बेखौफ़ चोर – टनकपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद, ताबड़तोड़ बढ़ रहीं है चोरी की वारदाते, लोगों में दहशत।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के शहरी और नगर क्षेत्र में चोरी की वारदाते कम होनें का नाम नहीं लें रहीं है, बेखौफ़ चोर लगातार चोरी की घटनाओं कों अंजाम दे रहें है, जिससे लगता है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों से लोग खौफजदा है। चोरी के मामलों का खुलासा कर वारदात कों अंजाम देने वाले चोरो कों गिरफ्तार किये जाने की मांग कों लेकर स्थानीय लोगों नें पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा कों ज्ञापन सौपा, वहीं उन्होंनें सीएम कैम्प कार्यालय पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार और भाजपा जिलाध्यक्ष गोबिंद सिंह सामंत से मुलाक़ात कर क्षेत्र में हो रहीं चोरी की घटनाओं से अवगत कराया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कों दिए गये ज्ञापन के मुताबिक टनकपुर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पिछले लगभग डेढ़ महीने से लगातार चोरी की वारदाते बढ़ती जा रहीं हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंनें बताया कुछ समय पहले ही ग्राम सभा आमबाग में मंदिर से चोरी हुई उसके बाद ज्ञानखेड़ा ग्रामसभा में भी चोरी करने का प्रयास किया गया। आमबाग ग्राम सभा में ही हरीश कांडपाल की चक्की से साइकिल नगदी व अन्य सामान चोर चोरी करके ले गए। टनकपुर के शहरी क्षेत्र में भी पिछले कुछ समय से बेखौफ़ चोरों का एक ग्रुप लगातार सक्रिय है, जो वाहनों की बैटरी और वाहनों से तेल चुरा कर ले जा रहा है। उन्होंनें कहा ऐसे बहुत सारे प्रकरण टनकपुर में आए हैं जिनमे घर के आगे से साइकिल बाइक तक चोर उठा ले गये ।
उन्होंनें कहा ताबड़तोड़ चोरी की वारदाते बहुत बड़ा विषय है। इसका संज्ञान लेकर इन चोरों को पकड़कर इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वर्तमान में मां पूर्णागिरि का बहुत बड़ा मेला इस क्षेत्र में चल रहा है, जिससे बाहर के श्रद्धालु भारी संख्या में यहां आ रहे हैं। उनकी भी सुरक्षा को देखते हुए सघन चैकिंग अभियान व गश्त बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंनें कहा वर्तमान समय में एक स्पेशल टीम गठित करके इन चोरों को पककर इन पर कार्रवाई होना नितांत आवश्यक है। इसके अलावा टनकपुर क्षेत्र में लगे सरकारी सीसीटीवी ठीक किये जाने की आवश्यकता है, ताकि पुलिस कों मामले की जाँच में सहूलियत मिल सके और अपराधी सलाखों के पीछे पहुचाये जा सके, और आम जन मानस अपने आप कों सुरक्षित महसूस कर सके।
ज्ञापन में हरीश जोशी, मुकेश जोशी, योगेश नरियाल, नीरज भट्ट, अनूप चन्द, खीमचन्द, हरीश कांडपाल, मनोज जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।