विभिन्न मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहें वारण्टी को बनबसा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश।
बनबसा (चम्पावत)। काफी लम्बे समय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहें वारंटी को बनबसा पुलिस नें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से गुरूवार को प्राप्त हुई।
बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्षम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के दिशा-निर्देशन में न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शत-प्रतिशत तामीली/गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर विगत लंबे समय से फरार वारण्टी 24 वर्षीय आमिर पुत्र मो0 सलीम निवासी वार्ड नं0 03 वर्मा लाईन कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत को सम्बन्धित फौ0वा0सं0 40/2022 , एफआईआर नं 45/2021, धारा- 8/21/60 NDPS ACT, को बुधवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में अ0उ0नि0 लक्ष्मण चन्द व हे0कानि0 संजय कुमार मौजूद रहें।