अस्पतालों एवं नर्सिंग होम का अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से एक माह के विशेष अभियान का अग्निशमन केंद्र द्वारा किया गया शुभारम्भ।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल, पुलिस अधीक्षक चम्पावत व पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के आदेशानुसार एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी के निर्देशन में लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार द्वारा National building code of india 2016-part 4 (fire & life safty) के अनुसार उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया।
उप ज़िला चिकित्सालय में प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की टेस्टिंग की गयी व एक्सपायर हुए फायर एक्सटिग्यूसर को समय से रीफिलिग करने के निर्देश दिए गये। तथा उचित दिशा-निर्देश दिये गये।