जंगलो में लगने वाली आग की रोकथाम व बचाव को लेकर ग्राम पंचायत छीनीगोठ में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। वनों को आग से बचाने के लिए वन महकमे द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इसी अभियान के तहत वन विभाग शारदा रेंज द्वारा वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत छीनी गोठ में प्रधानाचार्य बेचन यादव की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा विद्यालय स्टॉफ को जागरूक कर वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की गयीं ।
इस दौरान वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह बोरा, वन आरक्षी निकिता गैरोंला, पूजा चौहान, माया विष्ट, प्रधानाचार्य बेचन यादव, संजय कुमार, त्रिलोचन जोशी,पल्लव जोशी, पवन कुमार, ओमप्रकाश, उमेश चंद्र भट्ट, नंदन कुमार, सुमन चौहान, विक्रम चंद, बलदेव सिंह, डूंगर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।