क्या नगर पालिका परिषद कर रही है अनहोनी का इन्तजार – एक सप्ताह से खुले नालों मे अभी तक नहीं पड़े स्लिप, स्थानीय लोगो ने पूर्व सभासद के नेतृत्व मे एसडीएम से की मुलाक़ात।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के वार्ड नंबर 9 में पिछले 7 दिनों से सफाई अभियान को लेकर नाला खुला पड़ा है। जिसकी न तो सफाई की जा रही है, और न ही नाले के ऊपर स्लिप लगाए जा रहे है, जिस कारण आस पास के सभी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस आशय की शिकायत पूर्व सभासद योगेश पांडे नेशनिवार को एसडीएम आकाश जोशी से मुलाक़ात के दौरान कही।
पूर्व सभासद योगेश पांडे ने बताया एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान को लेकर वार्ड नं 09 के नालो के ऊपर से स्लिप हटाए गए, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद न तो सफाई हुई और न ही स्लिप डाले गए। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध मे वार्ड वासियो व दुकानदारों ने एसडीएम आकाश जोशी से मुलाकात की। लेकिन इसके बावजूद भी शनिवार की शाम तक कोई समाधान नहीं हुआ है, उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत हों रहा है कि नगर पालिका परिषद किसी अनहोनी का इन्तजार कर रही है।