टनकपुर में राफ्टिंग को शुरू हुए आज हों गए दस साल, आज ही के दिन हुई थी राफ्टिंग की शुरुआत, ऋषिकेश की तर्ज पर आगे बढ़ने की जताई जा रही हैं संभावना।
टनकपुर (चम्पावत)। चम्पावत जिले के टनकपुर में माँ पूर्णागिरी की चरण स्थली से होकर गुजरने वाली पवित्र काली नदी में आज से दस वर्ष पूर्व राफ्टिंग की शुरुआत हुई। तत्कालीन विधायक हेमेश खर्कवाल ने 23 अक्टूबर 2015 को पहली बार राफ्टिंग का शुभारम्भ किया था। लाइफ इज एडवेंचर के विनय अरोरा उर्फ़ मोनी बाबा इसके पहले संस्थापक बने। जिसे आज भी ऋषिकेश की तर्ज पर आगे बढ़ने की उम्मीदे बरकरार हैं।
लाइफ इज एडवेंचर के संस्थापक मोनी बाबा ने बताया राफ्टिंग को शुरू हुए आज दस साल हों गए है। उन्होंने कहा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से बहुत जल्द ऋषिकेश की तर्ज पर यह क्षेत्र विकसित होगा। उन्होंने कहा 23 अक्टूबर 2015 को एक कम्पनी से राफ्टिंग की शुरुआत की गयी थी, आज लगभग आधा दर्जन कम्पनियां राफ्टिंग के क्षेत्र में उतरी हुई हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया हैं। जो जल्द ही ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित होगा।


