महादेव को समर्पित पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भी हुआ पवित्र पावनी माँ शारदे की आरती का कार्यक्रम, जय बालाजी कीर्तन मंडल द्वारा विगत नौ वर्षों से किया जा रहा है भव्य व दिव्य आरती का आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। जय बालाजी कीर्तन मंडल द्वारा मां शारदा की आरती का सावन के प्रथम सोमवार को शुरुआत की गयी । जय बालाजी कीर्तन मंडल के द्वारा श्री राधा शरणम् सेवा समिति के तत्वाधान में इस आरती का आयोजन शारदा स्नान घाट पर सावन के दूसरे सोमवार को भी किया गया, जो पिछले 9 वर्षों से की जा रही है। सेवा समिति के अध्यक्ष कपिल भार्गव ने बताया कि सनातनी परंपरा के अनुसार हमारे पूर्वज नदियों के किनारे ही साधना और ध्यान किया करते थे और प्रत्येक नदियों का अपना इतिहास है। हमें आने वाली पीढ़ियों को ये धरोहर सहज कर देनी है. आज के समय में जब रोज नई नई बीमारियां आ रही है उनको रोकने का एक ही तरीका है सनातनी परंपरा। सनातन धर्म में प्रकृति के हर स्वरूप को पूजा जाता है जिसमें नदियां प्रमुख है जो कि हमारे जीवन को हर प्रकार प्रभावित करती हैं। पहले सोमवार को ही श्रद्धालुओं की भीड़ आरती में उमड़ पड़ी। आरती में उत्तराखंड के पुलिस के गोताखोरों और जवानों का भी सहयोग रहता है। आरती की शुरुआत भजनों से हुई जिसमें भजन तिहारो दर्श बड़ों प्यारो मां शारदा मैय्या, तेरे चरणों में मैय्या सर को झुकाएंगे आदि भजनों को भजन गायक कपिल भार्गव ने गाया। विशेष सहयोग के रूप में जय बालाजी कीर्तन मंडल के वरिष्ठ सदस्य शिवनारायण साहू, सरदार अमरजीत सिंह, मनोज मित्तल, मंदीप,वंश, नक्षत्र पाण्डेय, केसर सिंह, डॉ मनीष श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रवीण गर्ग के अलावा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा उपस्थित रहे ।