श्री राधा शरणम् सेवा समिति के तत्वाधान में जय बालाजी कीर्तन मंडल के द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को मां शारदा आरती कार्यक्रम का हुआ समापन।
बनबसा (चम्पावत)। श्री राधा शरणम् सेवा समिति के तत्वाधान में जय बालाजी कीर्तन मंडल के द्वारा मां शारदा आरती का समापन सावन के अंतिम सोमवार को किया गया। आरती में शामिल होने दूर दराज क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे । आरती में मुख्य जजमान के रूप में कैनाल विभाग के एसडीओ प्रशांत वर्मा, विद्युत विभाग के जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, बनबसा ग्राम सभा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश चंद, ओम प्रकाश अग्रवाल शामिल हुए। आरती में शामिल भक्तों ने श्री राधा शरणम् समिति से आग्रह किया कि इस आरती को सिर्फ सावन में ही न किया जाए उसके अलावा प्रत्येक माह के सोमवार को किया जाए। श्री राधा शरणम् सेवा समिति के संस्थापक एवं भजन गायक कपिल भार्गव ने कहा कि हम सभी देवतुल्य भक्तों के आभारी है जो इस आरती को सफल बनाने में हमें सहयोग करते है और हम समस्त क्षेत्रवासियों की इच्छा है कि मां शारदा और उनकी आरती से हमारे क्षेत्र को जाना जाए और धार्मिक पर्यटन बड़े जिससे लोगों में धार्मिक आस्था के साथ साथ रोजगार के अवसर भी बड़े। श्री राधा शरणम् सेवा समिति के द्वारा पूर्व में भी नशा मुक्ति केंद्रों में जाकर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर लोगों को नशा छोड़कर धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। आरती में कैनाल विभाग सहित थाना बनबसा के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा एवं आरती में मौजूद रहने वाले पुलिस कर्मी दीनू कोली, गोताखोर गोस्वामी को भी आभार स्वरूप शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। बनबसा व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक गोयल के अलावा समिति के शिवनारायण साहू, मनोज मित्तल, राजकुमार पारीक, नक्षत्र पाण्डेय, चंद्रशेखर भट्ट, नीरज मुरारी, मंदीप प्रजापति, अखिल प्रजापति, केसर सिंह खोलिया आदि ने सहयोग प्रदान किया।