जिएं पहाड़ समिति नें समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व मे अति दुर्गम क्षेत्र डांडा ककनई क्षेत्र का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं को आवश्यकत वस्तुओं का किया वितरण।

खबर शेयर करें -

जिएं पहाड़ समिति नें समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व मे अति दुर्गम क्षेत्र डांडा ककनई क्षेत्र का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं को आवश्यकत वस्तुओं का किया वितरण।

चम्पावत। जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा अतिदुर्गम क्षेत्र राजकीय इंटर कालेज डांडा ककनई बुड़म जिला चम्पावत का का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया, साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौती ककनई चम्पावत के लगभग 150 बच्चों को कॉपी, किताबें,पेन , पेन्सिल, रबर, कटर, दो व्हाट बोर्ड और एक 30 लीटर का पानी का वाटर कूलर आरओ विद्यालय परिवार को बच्चों की सुविधा के लिए दिया गया। इस आशय की जानकारी समन्वयक द्वारा मंगलवार को प्रदान की गयी। समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया समिति का मुख्य उद्देश्य अतिदुर्गम क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराने से है, जिससे उनकी पढ़ाई में होने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके। चम्पावत जिले में लाईब्रेरी का अभियान पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी ने शुरू किया था।इससे पहले विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों द्वारा स्वागत गीत का आयोजन किया गया।सामान वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश गोस्वामी, सुभाष चंद, दरबान मेहरा, रमेश निषाद, भारती आर्या, दीपक सिंह तड़ागी, सुरेन्द्र सिंह चौहान,सुरज ठाकुरी, प्रताप सिंह, मनोहर सिंह आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page