इंस्पायर अवार्ड के लिए दयानन्द इण्टर कॉलेज टनकपुर के छात्र जीवन जोशी का हुआ चयन, प्रोत्साहन राशि हुई प्राप्त।
टनकपुर (चम्पावत)। भारत सरकार द्वारा युवा वैज्ञानिको को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड 2024- 25 में दयानन्द इण्टर कॉलेज टनकपुर के कक्षा 10 के छात्र जीवन जोशी का चयन हुआ है, जिसमें साइंस प्रोजेक्ट बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन् राशि 10000 दस हजार रुपए छात्र को प्राप्त हुई हैं।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक डा. मनुश्रवा आर्य, प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे, कोषाध्यक्ष गायत्री कृपा एवम समस्त स्टाफ ने छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक को हार्दिक बधाई दी, और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं ।