बनबसा के शारदा बैराज पर पहली बार “झूलन उत्सव” का होगा आयोजन, 27 जुलाई को श्री राधा शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित होगा उत्सव कार्यक्रम।

खबर शेयर करें -

बनबसा के शारदा बैराज पर पहली बार “झूलन उत्सव” का होगा आयोजन, 27 जुलाई को श्री राधा शरणम् सेवा समिति द्वारा आयोजित होगा उत्सव कार्यक्रम।

बनबसा (चम्पावत)। श्री राधा शरणम् सेवा समिति के द्वारा 27 जुलाई रविवार को प्रथम बार बनबसा बैराज पर “झूलन उत्सव” का आयोजन किया जाना है। जिसमें ठाकुर जी को झूले में बैठाकर झूला झूलाया जाता है। समिति के द्वारा समाज में धार्मिक जागरूकता के साथ साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखना, सामाजिक बुराइयों को समाज से दूर करने का संदेश भी समय समय पर दिया जाता है। समिति के अध्यक्ष कपिल भार्गव ने बताया कि ये एक प्राचीन परंपरा है जिसमें एक झूले को सुंदर फूलों से सजाया जाता है और राधा रानी और ठाकुर जी को झूले में बैठाकर झूला दिया जाता है और भजनों से रिझाया जाता है। यह एक कृष्ण भक्ति की सनातनी परंपरा है। समिति के सभी सदस्य प्रथम बार आयोजित इस उत्सव में पूरी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है। आयोजन में बनबसा के अलावा टनकपुर, खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज से भी भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया हमारा मुख्य उद्देश्य बनबसा को धार्मिक रूप से एक नई पहचान दिलाने का है। इस तरह के आयोजनों से अलग अलग क्षेत्रों से आने वाले लोगों को बनबसा जो कि ब्रिटिश टाइम से बसा है के बारे में इतिहास से जुड़ी चीजें देखने को भी मिलेंगी। आयोजन को सफल बनाने में शिव नारायण साहू, चंद्रशेखर भट्ट, विक्रम चंद, मनोज मित्तल, अभिषेक गोयल, मंदीप प्रजापति, निखिल, हनी आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हों रहा है।

Breaking News

You cannot copy content of this page