भारत नेपाल सीमा पर शारदा रेंज और एसएसबी का संयुक्त सुरक्षा एवं संरक्षण अभियान।
टनकपुर (चम्पावत )। भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज की टीम और सशस्त्र सीमा बल एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक व्यापक विशेष गश्ती अभियान चलाया। जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना और वन संपदा एवं वन्यजीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण को बढ़ावा एवं प्रोत्साहन देना है। इस अभियान के दौरान शारदा रेंज और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने पैदल और वाहन गश्त करते हुए संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण किया तथा सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध पातन एवं वन्यजीव शिकार और तस्करी जैसी गतिविधियों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया। अभियान के अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें सीमा सुरक्षा व वन संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े नियमों और उनके महत्व के बारे में जागरूक किया गया। टीम ने ग्रामीणों से अपील की गयी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके। सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज ने बताया कि इस तरह के संयुक्त अभियान न केवल सुरक्षा तंत्र को मजबूत करते हैं बल्कि इससे लोगों में कानून एवं विभाग के प्रति विश्वास भी बढ़ता है साथ ही भविष्य में ऐसे अभियानों को और अधिक नियमित एवं व्यापक स्तर पर चलाने की योजना है ताकि भारत.नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो को अधिक मजबूत और सशक्त किया जा सके।











