पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लगभग 25 लाख रूपये की स्मैक बरामद कर एक अभियुक्त को धनुष पुल के पास से किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज, भेजा जेल।
बनबसा (चम्पावत)। थाना बनबसा पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में टीम को बड़ी कामयाबी मिली हैं, पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान धनुष पुल के नजदीक एक अभियुक्त के कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट में 25 लाख रूपये बताई जा रही हैं। अभियुक्त रवि उर्फ गन्ठा पुत्र स्व किशनपाल मुखिया निवासी ग्राम बिरियातार थाना जलालाबाद जिला शहांजाहपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी वार्ड नंबर 05 मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हे० का० मतलूब खान (SOG), हेoका० संजय सिंह (P.S बनवसा), का0 नासिर हुसैन (SOG), का0 उमेश राज का0 जगदीश कन्याल (P.S बनवसा) और का० सूरज कुमार (SOG) मौजूद रहे।