उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय चुनाव में कपिल बने अध्यक्ष और धर्मेंद्र बने महामंत्री
टनकपुर (चम्पावत)।उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन टनकपुर मंडल की नई क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन टनकपुर स्थित यूनियन के कार्यालय में चुनाव अधिकारी राकेश तोमर एवं प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश वर्मा, प्रांतीय महामंत्री रवि नंदन कुमार की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। जिसमें उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन टनकपुर डिपो, लोहाघाट डिपो एवं पिथौरागढ़ डिपो के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया। नई क्षेत्रीय कार्यकारिणी में क्षेत्रीय अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रथम सुरेश चंद्र पांडेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वितीय विमल पाठक, क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री प्रथम दिलेर सिंह, क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री द्वितीय कृष्ण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भूपेश उपाध्याय, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, क्षेत्रीय लेखा परीक्षक राकेश रावत, क्षेत्रीय प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा एवं क्षेत्रीय कार्यालय सचिव का दायित्व राम सिंह बोरा को सोपा गया।