हल्द्वानी के कृशांग जोशी ने नीट परीक्षा में राज्य में पहला और देश में तीसरा स्थान लाकर उत्तराखंड का नाम किया रोशन, तमाम लोग दे रहे हैं बधाई।
चम्पावत। कांग्रेस नेत्री निर्मला गहतोड़ी के नाती, मनोज जोशी व विनीता जोशी के सुपुत्र हल्द्वानी निवासी कृशांग जोशी ने नीट परीक्षा में देश में तीसरा और उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया हैं । राज्य के कोने कोने से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र से नीट परीक्षा में आल इण्डिया रैंक हासिल की हैं।
पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश राम सहित तमाम जनप्रतिनिधियों समाज सेवकों और स्थानीय गणमान्य लोगो ने बधाई राज्य का नाम रोशन करने पर बधाई दी।