टनकपुर के विजन पब्लिक स्कूल में गूंजी ‘सुरों की मल्लिका’ की धुनें, लता मंगेशकर का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया, हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के विजन पब्लिक स्कूल में गूंजी ‘सुरों की मल्लिका’ की धुनें, लता मंगेशकर का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया, हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित।

टनकपुर (चम्पावत)। स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्मदिवस विजन पब्लिक स्कूल में अपार उत्साह और संगीत के मधुर वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिसर में एक भव्य संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल छात्रों ने, बल्कि निर्णायक मंडल ने भी अपनी सुरीली आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी और प्रबंधक अजय कुमार देउपा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। निर्णायक मंडल में पीएमश्री जीजीआईसी की सेवानिवृत्त संगीत शिक्षिका लीला तिवारी, जवाहर नवोदय खटीमा के संगीत शिक्षक ललित जोशी तथा पीएमश्री थारू जीजीआईसी खटीमा की शिक्षिका मनीषा कल्पासी शामिल रही । गायन प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने लता जी के गीतों को समर्पित किया।

जूनियर वर्ग में उन्नति राय ने प्रथम, समीक्षा खाम्पा ने द्वितीय और दक्ष जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अभिनव चौड़ाकोटी ने प्रथम, पंखुड़ी चौधरी ने द्वितीय और अनन्या पुजारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। जिसमे लीला तिवारी ने राग दरबारी कान्हा की भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जबकि मनीषा कल्पासी ने लता जी के अमर गीत ‘लग जा गले कि फिर ये हसी रात हो न हो’ गाकर पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल, हैप्पी स्कूल, विज़न पब्लिक स्कूल टनकपुर और पैरामाउंट पब्लिक स्कूल टनकपुर के संगीत शिक्षकों सहित अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बसंत बल्लभ और बड़ी संख्या में शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने लता मंगेशकर के अतुलनीय योगदान को याद किया और छात्रों से संगीत तथा कला के प्रति समर्पण का भाव रखने का आह्वान किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page