टनकपुर के गांधी मैदान में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, कानूनी पुस्तकों का निःशुल्क किया गया वितरण।
टनकपुर (चम्पावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के आदेशानुसार वार्ड 2 गांधी मैदान टनकपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पी एल वी.अधिकार मित्र अमित कुमार नें युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, एवं नशे से होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में बताया। युवाओं को शिक्षा के अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही युवाओं को अपनी शिक्षा एवं खेल कूद पर ध्यान देने हेतु सलाह दी गई एवं निशुल्क कानूनी पुस्तको का वितरण किया गया ।