आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजित।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देश पर टनकपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपचार के लिए आए मरीज तथा अन्य लोगों को शिविर में स्वास्थ्य के महत्व, सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन के लिए आयुर्वेद और योग को अपना कर और अपनी दैनिक दिनचर्या का समयानुसार क्रियान्वयन करने की विधिक जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित किये गाये ।
इस मौके पर आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने भी लोगों को आयुर्वेद की और उसमें उपचार की विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पीएलवी अधिकार मित्र इज़हार अली, शमशाद बानो, सोनी सिंह और अजय गुरूरानी मौजूद रहें।