प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन क्लाइमेट चेंज के अवसर पर लखनऊ में अवार्ड से किया गया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन क्लाइमेट चेंज के अवसर पर लखनऊ में अवार्ड से किया गया सम्मानित।

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, लखनऊ (उ.प्र.) में दिनांक 6–7 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन क्लाइमेट चेंज के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें विज्ञान, समाज तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. अशोक कुमार वर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय तनेजा, तथा गेसा (GESA) नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. एम. डी. गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

पुरस्कार समारोह के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. संदीप कुशवाहा (वैज्ञानिक, ZSI कोलकाता), डॉ. संजय प्रसाद गुप्ता (NRLC लखनऊ), डॉ. सुनीता आर्या, डॉ. विनय पी. अनेजा (नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी, USA) तथा प्रो. आर. डी. सिंह (कुलपति, बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) शामिल रहे।

➡️ प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार की शैक्षणिक उपलब्धियाँ और पूर्व सम्मान..

➡️ शैक्षणिक परिचय एवं उपलब्धियाँ:

प्रो. डॉ. सुनील कुमार कटियार वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्राध्यापक हैं। पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता, क्लाइमेट चेंज, माइक्रोबायोलॉजी तथा पौधों की पारिस्थितिकी पर इनका दीर्घकालिक शोध अनुभव है।

विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मेलनों में शैक्षणिक वक्ता, सत्राध्यक्ष तथा वैज्ञानिक विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय सहभागिता।

कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित।

उच्च शिक्षा में नवाचार, कौशल आधारित शिक्षा, उद्यमिता विकास तथा छात्र-परामर्श से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका।

महाविद्यालय एवं जनपद स्तर पर पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रमों, हरित पहल, जैव विविधता संरक्षण और स्थानीय पर्वतीय पारिस्थितिकी पर विशेष कार्य।

➡️ पूर्व प्राप्त प्रमुख सम्मान:…

स्कास नेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 (विज्ञान, जैव विविधता संरक्षण एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता)।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आयुष एंड वेलनेस अवॉर्ड 2024 (राजकीय महाविद्यालय टनकपुर को प्राप्त, जिसमें इनके योगदान को विशेष रूप से सराहा गया)।

ग्रीन थिंकर नेशनल अवॉर्ड पर्यावरण संरक्षण और समाज में हरित पहलों के लिए।

एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड — उच्च शिक्षा तथा रिसर्च गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान हेतु।

राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई संस्थाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान संप्रेषण तथा सामाजिक विकास में योगदान के लिए सम्मानित।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page