बनबसा के पूर्णागिरि इंटर कालेज में साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन, 150 छात्र छात्राएं हुए लाभान्वित।

खबर शेयर करें -

बनबसा के पूर्णागिरि इंटर कालेज में साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन, 150 छात्र छात्राएं हुए लाभान्वित।

बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को बनबसा के पूर्णागिरि इंटर कॉलेज मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के निर्देशानुसार साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे कक्षा 8 से 11 तक के लगभग 150 छात्र छात्राओं को विभिन्न मामलों से सम्बंधित विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

शिविर में बताया गया कि किस तरह साइबर क्राइम और साइबर अपराध की घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है, इसके अतिरिक्त बाल श्रम, बाल अपराध, बाल विवाह पर अंकुश लगाये जाने के बारे में विधिक जानकारी दी गयीं। इसके अलावा आपसी सुलह समझौते से लोक अदालत में विवादों का निपटारा, महिलाओं के अधिकार, वन्य पशुओं से आक्रमण होने पर मिलने वाले मुआवजे, रोड एक्सीडेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप राऊते ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी और किसी भी प्रलोभन में आकर अपनी ओंटीपी और पर्सनल जानकारी शेयर न करने, मोबाईल व्हाट्सएप और फेसबुक आईडी पर अपनी पिक ना लगाए जाने की जानकारी दी गयी। ऐसा करने पर साइबर अपराधी दुरुपयोग कर सकते हैं।

सचिव ने बताया कि बच्चे किस तरह अपने कैरियर का चुनाव कर सकते हैं, एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होकर अपने भविष्य का चयन स्वयं कर सकते हैं, शिविर में नालसा गीत भी सुनाया गया।

इस दौरान पीएलबी अधिकार मित्र अर्जुन सिंह, पीएलबी अधिकार मित्र बिजेंद्र अग्रवाल, पीएलबी अधिकार मित्र दीपा देवी और पीएलबी अधिकार मित्र किरन गहतोड़ी मौजूद रहीं।

Breaking News

You cannot copy content of this page