टनकपुर और बनबसा के रेलवे अंडरपास और ग्रामीण संपर्क मार्गों की बदहाली पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन सख्त – एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण।
टनकपुर /बनबसा। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार टनकपुर-बनबसा क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्रों – मनिहारगोठ, सैलानीगोठ, फागपुर, भजनपुर, देवीपुरा, देशीफार्म, पचपकरिया में शनिवार को उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम द्वारा रेलवे अंडरपास एवं ड्रेनेज सिस्टम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रेलवे, सिंचाई विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी सम्मिलित रहे। उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे भूमि के समीप जलभराव, आवागमन में कठिनाई, तथा साफ-सफाई की समस्याएं लगातार सामने आ रही थीं। विशेषकर रेलवे अंडरपास में जलभराव की शिकायतें लंबे समय से प्राप्त हो रही थीं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर यशवंत सिंह को निर्देशित किया कि रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से दूर किया जाए। साथ ही अंडरपास में प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइट की व्यवस्था, आवश्यक संकेतक की स्थापना, एवं सुरक्षा की दृष्टि से अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास क्षेत्र में सुधार हेतु विस्तृत आख्या DRM, इज्जतनगर को प्रेषित की जा रही है तथा आवश्यक स्वीकृति उपरांत कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने झाड़ियों की सफाई, अवरुद्ध रास्तों की मरम्मत एवं स्थानीय जनता की आवाजाही हेतु सुरक्षित फुटओवर ब्रिज के विकास के निर्देश भी सम्बंधित विभागों को दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सिंचाई विभाग से आर.के. यादव, रेलवे सेक्शन इंजीनियर यशवंत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।