बाक्सिंग प्रतियोगिता में महराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज का रहा दबदबा, दूसरे स्थान पर पौढ़ी व तीसरे स्थान पर पिथौरागढ ने मारी बाजी।

खबर शेयर करें -

बाक्सिंग प्रतियोगिता में महराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज का रहा दबदबा, दूसरे स्थान पर पौढ़ी व तीसरे स्थान पर पिथौरागढ ने मारी बाजी।

टनकपुर (चम्पावत)। स्पोट्र्स स्टेडियम टनकपुर में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय वर्ग बाक्सिंग प्रतियोगिता मे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में कुमाऊ व गढ़वाल की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिन से चल रही प्रतियोगिता का गुरूवार को विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर समापन किया गया। जिसमें महराणा प्रताप काॅलेज प्रथम, पौढ़ी द्वितीय व पिथौरागढ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें जूनियर व सीनियर खिलाडियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन दिखाया गया। अंडर 14 में एमपीएससी के यशदुर्ग पाल ने उधम सिंह नगर के पिथौरागढ़ के पीयूष राणा, कुणाल भंडारी ने पिथौरागढ़ के समीर बोरा पिथौरागढ़ के दिग्विजय ने उत्तरकाशी के अविष्कार को हराया।

अंडर 17 में पौड़ी के धर्मेंद्र थापा ने देवेश चौधरी को, चम्पावत के उत्सव ने पौड़ी के अंशवारे, अल्मोड़ा के हिमांशु ने पिथौरागढ़ के प्रियांशु कुमार को हराया।

अंडर 19 में चंपावत के अभिषेक ने पौड़ी के युवराज को, पौड़ी के वंश खाती ने एमपीएससी के अमित को, एमपीएससी के दीपक थापा ने पौड़ी के धीरज को हराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page