महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपा नें मुख्यमंत्री के अनुसचिव सुभाष चंद्रा कों क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं कों लेकर दिया ज्ञापन, जनहित में समस्याओं का जल्द निस्तारण किये जाने की करी मांग।

खबर शेयर करें -

महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपा नें मुख्यमंत्री के अनुसचिव सुभाष चंद्रा कों क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं कों लेकर दिया ज्ञापन, जनहित में समस्याओं का जल्द निस्तारण किये जाने की करी मांग।

➡️ वर्ष 2020-21 में विधायक निधि से कटी धुरा खकराली सड़क के हालात जस के तस.

➡️ सूखीढांग में पम्प हाउस बना शो पीश.

➡️ सूखीढांग से आमखर्क सड़क निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किये जाने की मांग.

चम्पावत। क्षेत्र भ्रमण पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसचिव सुभाष चंद्रा कों भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष व निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी नें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं कों लेकर मुख्यमंत्री कों सम्बोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंनें ज्वलंत समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किये जाने की मांग की हैं।

निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य धुरा दीपा जोशी नें बताया उन्होंनें दस सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के अनुसचिव कों सौंपा हैं। जिसमें वर्ष 2020 से रुकी हुई विधायक निधि से बनने वाली धुरा खकराली सड़क का निर्माण शुरू किये जाने, सूखीढांग श्यामलाताल रोड से चामा कल्थर रोड का निर्माण कराये जाने, मथियाबाँज से अमगढ़ी रोड का निर्माण कराये जाने, सूखीढांग से आमखर्क सड़क निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किये जाने, सूखीढांग में पम्प हाउस आमखर्क में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाईन दुरुस्त कर पेयजल व्यवस्था सुचारु किये जाने, जोल तोक, कल्ला, कल्थर में उपजाऊ भूमि पर तार बाढ़ की व्यवस्था किये जाने, जौल, सूखीढांग बमनजोल में दो किमी सार्वजनिक सीसी मार्ग बनाये जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखीढांग एएनएम सेंटर में तैनात फार्मेसिस्ट प्रीतम लाल कों टनकपुर अटैच करने के बजाय यही तैनात किये जाने और राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापकों के रिक्त पदों कों भरने के साथ हीं तैनात किये जाने की मांग की गयीं हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page