शारदा रेंज की अवैध खैर तस्करी पर बड़ी कार्रवाई- शारदा घाट क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा अवैध रूप से खैर की लकड़ी को नदी क्षेत्र में छिपाकर तस्करी का प्रयास करने की कोशिश को किया नाकाम।

खबर शेयर करें -

शारदा रेंज की अवैध खैर तस्करी पर बड़ी कार्रवाई- शारदा घाट क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा अवैध रूप से खैर की लकड़ी को नदी क्षेत्र में छिपाकर तस्करी का प्रयास करने की कोशिश को किया नाकाम।

टनकपुर (चम्पावत)। शारदा रेंज अंतर्गत वन विभाग ने नेपाल सीमा के नजदीक शारदा घाट क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा अवैध रूप से खैर की लकड़ी को नदी क्षेत्र में छिपाकर तस्करी का प्रयास करने की कोशिश को नाकाम किया, वन क्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज के निर्देशन में वन कर्मियों की एक विशेष गश्ती टीम द्वारा शारदा नदी के किनारे संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुल 15 गिल्टे खैर प्रजाति के बरामद किए गए, जिनका आयतन 0.6951 घन मीटर तथा अनुमानित वजन लगभग 10 कुंटल पाया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी गिल्टों को कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की संगत धाराओं में वन अपराध पंजीकृत किया। वन विभाग की प्राथमिक जांच के दौरान क्षेत्र में सक्रिय कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया है। उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी, शारदा रेंज ने बताया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए गहन तलाशी एवं सर्च ऑपरेशन जारी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है तथा निगरानी को और कड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वन संपदा की सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा अवैध तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शारदा रेंज की यह कार्रवाई वन संपदा संरक्षण, अवैध कटान पर नियंत्रण और सीमावर्ती क्षेत्रों में वन सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page