बड़ी कार्यवाही – कटिया डालकर बिजली चोरी करते तीन लोग पकड़े, विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप।

खबर शेयर करें -

बड़ी कार्यवाही – कटिया डालकर बिजली चोरी करते तीन लोग पकड़े, विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप।

टनकपुर (चम्पावत) अवैध रूप से बिजली की चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान कटिया डालकर बिजली चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। गुरूवार को विजिलेंस और बिद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान घसियारा मंडी निवासी पंकज पुत्र मिश्री लाल, रामदेव कश्यप पुत्र मनीराम और वेदराम पुत्र परशुराम तीन लोग बिना किसी वैध कनेक्शन के सीधे लाइन से कटिया डालकर बिजली का उपयोग करते पाए गए। टीम ने तुरंत तीनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ता है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस अभियान में विजिलेंस निरीक्षक पुनीत कुमार, एसडीओ मयंक भट्ट, जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, लाइनमैन विजय मंडल एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page