मनीषा का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने पर टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया जोरदार स्वागत।

खबर शेयर करें -

मनीषा का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने पर टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया जोरदार स्वागत।

टनकपुर (चम्पावत)। मनीषा कुंवर का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया। उनके चयन होने के बाद टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उनका जोरदार स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। स्टेडियम के कोच ने कहा मनीषा ने पूरे जनपद का नाम उत्तराखंड में रोशन किया है।

उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मनीषा कुंवर का चयन होने पर जनपद चंपावत का भी गौरव बढ़ा है। क्रिकेट बोर्ड ने देहरादून में ट्रायल के बाद काशीपुर कैंप में उनका चयन किया है।

उल्लेखनीय है कि मनीषा मूल रूप से चंपावत जिले के सुखीढांग के गठला गंगसीर की रहने वाली है। उनके गांव में ना ही रोड है और नहीं बिजली। वर्तमान में वो चकरपुर शिव मंदिर के पास रह रही है। उनके पिता एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड है। पिता ने बताया की मनीषा का टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मनीषा ने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट खेलती थी पहले कपड़े की बाल बनाकर वह गांव में ही बच्चो के साथ खेला करती थी। क्रिकेट कोच दीपक शेट्टी ने बताया कि मनीषा के चयन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उनका स्वागत किया गया है। वह शुरू से ही अच्छी बैट्समैन व तेज गेंदबाज रही है। बीएससी करने के बाद उन्होंने योगा में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है ।

Breaking News

You cannot copy content of this page