पूर्णागिरि से टनकपुर आ रहीं मैक्स वाहन गेंडाखाली के पास सड़क के नीचे खाई में गिरी, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तेज रफ्तार मैक्स टैक्सी ग्राम पंचायत गेंडाखाली में एक अन्य वाहन से टकराने के बाद रोड से नीचे खाई में गिर गयीं, टैक्सी में 18 तीर्थयात्री सवार बताये जा रहे थे। लेकिन गनीमत रहीं सभी लोग सुरक्षित बच गये। मौके से टैक्सी चालक फरार बताया जा रहा हैं। फिलहाल किसी के हताहत होनें की कोई जानकारी नहीं हैं। दो लोगों के मामूली चोट बतायी जा रहीं हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे तीर्थयात्रीयो से भरी मैक्स वाहन संख्या UK05TA- 0245 पूर्णागिरि से टनकपुर को तेज रफ़्तार में आ रहीं थी। ग्राम पंचायत गेंडाखाली के नजदीक किसी अन्य वाहन की टक्कर से वो सड़क के नीचे जा गिरी। जिस कारण तीर्थयात्रियों में अफरा तफरी मच गयीं। घबराये यात्री टैक्सी से निकलकर बदहवाश अवस्था में सड़क पर पहुँचे। तब तक लोगों को भारी भीड़ जमा हों गयीं। गनीमत रहीं सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। ग्रामीणों के अनुसार ओवर स्पीड में सरपट दौड़ते वाहन अक्सर दुर्घटना को दावत दें रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी सहित तमाम ग्रामीणों नें प्रशासन से वाहनों की स्पीड व ओवर लोडिंग नियंत्रित किये जाने की मांग की हैं, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके। बताते चले प्रशासन की लाख कोशिशो के बावजूद ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड थमने का नाम नहीं लें रहीं हैं। सीओ शिवराज सिंह राणा नें कहा नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।