टनकपुर की गौशाला को स्थानांतरित ना किए जाने आइसीयू व एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन। 

खबर शेयर करें -

टनकपुर की गौशाला को स्थानांतरित ना किए जाने आइसीयू व एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन।

 

टनकपुर (चम्पावत)। पंचमुखी गौशाला को अन्यत्र स्थानांतरित ना किए जाने, गौशाला में आईसीयू के लिए भूमि और एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने तथा गौवंशियों के उपचार के लिए बजट मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर गौसेवकों ने शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे हेमंत विष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा। जिसमे उन्होंने बीमार, लाचार, एवं घायल पशुओं की दशा को ध्यान में रखते हुए पंचमुखी गौशाला को किसी भी दशा में स्थानांतरित न किए जाने की मांग की है।

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने कहा गौ सेवकों की मांगो के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा, जिसका सकारात्मक समाधान किए जाने का प्रयास किया जाएगा ।

गौ सेवक हेमंत बिष्ट नें बताया पंचमुखी गौशाला का विगत 15 वर्षों से संचालन किया जा रहा है, जिसमें घायल बीमार व लाचार पशुओं का उपचार किया जाता है। गौशाला के समीप पशु चिकित्सालय होने के कारण पशुओं को उपचार मिलने में सुविधा होती हैं। लेकिन अगर इसे शिफ्ट किया जाता है तो बीमार पशुओं को उपचार मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा सूबे के मुखिया ने अगर हमारी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया तो मजबूरन गौसेवकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान हेमंत विष्ट के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दीपचंद्र पाठक, रोहित शारदा, गर्वित सपरा, हिमांशु प्रजापति, मुकुल यादव, दीपक जोशी, मयंक कुमार, कमल कुंवर, मनीष खर्कवाल, दीपक सिंह, पवन नेगी, धर्मानंद पांडे, दीपक शारदा, गौरव महर, दिलीप सक्सेना, आकाश सक्सेना, रेखा चंद, रेनू यादव, पुनिता श्रीवास्तव, निर्मला उप्रेती, अमन ठाकुर, संजय शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार, हर्षित शर्मा सहित तमाम गौसेवक मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page