सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान नयागोठ वार्ड नं 09 में खोले जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान नयागोठ वार्ड नं 09 में खोले जाने की मांग को लेकर सभासद बबीता वर्मा व पूर्व सभासद योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौपा । जिसमे जनहित को देखते हुए वार्ड में सस्ते गल्ले की दुकान खोले जाने की मांग की है। ज्ञापन के मुताबिक नयागोठ, वार्ड नंबर-09 एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहाँ पर बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक परिवार निवास करते हैं। वर्तमान में वार्ड में कोई भी सस्ते गल्ले की दुकान उपलब्ध नहीं है। इस कारण वार्डवासियों को राशन के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसके चलते राशन से अधिक रूपये किराये में खर्च हो जाते है।जिस कारण कई लोग राशन लेने में संकोच करते हैं। वार्ड से सस्ते गल्ले की दूरी अधिक होने के कारण लोगों को आने-जाने में अतिरिक्त किराया देना पड़ता है, जिसका वहन करना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अत्यंत कठिन है। दुकानें दूर होने से वितरण से संबंधित जानकारी समय पर प्राप्त नहीं हो पाती, जिसके कारण कई राशन कार्डधारक परिवार निर्धारित समय पर राशन नहीं ले पाते। वृद्धजन, महिलाएँ तथा दिव्यांगजन को लंबी दूरी तय करना अत्यंत असुविधा जनक और जोखिम पूर्ण होता है। बरसात या आपातकाल की स्थिति में दूर स्थित दुकान तक पहुँचना और अधिक कठिन हो जाता है। जिस कारण वार्ड में कंट्रोल की दुकान खोला जाना नितांत आवश्यक हो जाता है। ज्ञापन में सभासद बबीता वर्मा, पूर्व सभासद योगेश पाण्डे, विनोद चंद्र शर्मा, रेनू विष्ट, विपुल कुमार, संगीता, पूजा, रौशनी महर, मनीषा सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है।

