टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में भूगोल के प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
टनकपुर (चम्पावत)। डिग्री कॉलेज टनकपुर के छात्र नेताओं ने भूगोल प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को लगभग 11 बजे टनकपुर डिग्री कॉलेज के छात्र नेता सनी यादव और हिमांशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ़ अनुपमा तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि डिग्री कॉलेज में काफी लंबे समय से भूगोल के प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इससे छात्रों की पढ़ाई पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही छात्र-छात्राओं के भविष्य पर भी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में भूगोल प्रायोगात्मक की परीक्षाएं भी कराई जानी हैं। जिसको देखते हुए कॉलेज में भूगोल की पढ़ाई होनी बेहद जरुरी है। उन्होंने शीघ्र ही कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर की नियुक्ति किए जाने की मांग की है।
इस दौरान राजेंद्र सिंह, प्रियंका महर, अमन सिंह, मिलन सिंह, रोहन, विक्रम सिंह, निवेश तिवारी सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।