लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती में धूमधाम से मनायी माँ शारदा की 172 वी जन्मतिथि।

खबर शेयर करें -

लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती में धूमधाम से मनायी माँ शारदा की 172 वी जन्मतिथि।

लोहाघाट। चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती में स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक गुरु रामकृष्ण मिशन की आध्यात्मिक सहधर्मिणी माँ शारदा की जन्मतिथि को बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर में प्रबुद्ध भारत के संपादक स्वामी दिव्यकृपानंद जी महाराज द्वारा शारदा माँ के जीवन में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि सारदा माँ भारत के सुप्रसिद्ध संत स्वामी विवेकानंद के गुरू रामकृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक सहधर्मिनीं थी ।रामकृष्ण मिशन में वह श्रीमाँ के नाम से परिचित हैं ।उन्होंने कहा कि सारदा माँ और रामकृष्ण परमहंस का विवाह संबंध अलौकिक था।

राम कृष्ण देव हमेशा सारदा देवी को माँ के रूप में देखते थे।स्वामी दिव्यकृपानंद ने बताया कि सारदा माँ कहा करती थी यदि आप मन की शांति को चाहते हैं तो दूसरों के दोष न देखें बल्कि अपने स्वयं के दोष देखें ।पूरी दुनिया को अपना बनाना सीखे हैं ।यहाँ कोई अजनबी नहीं है ।पूरी दुनिया आपकी अपनी है।उन्होंने बताया कि शारदा देवी ने रामकृष्ण मिशन के सलाहकार प्रमुख के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित एक मठवासी आदेश बन गया ।

ख़ुद अशिक्षित उन्होंने महिलाओं के लिए शिक्षा की वकालत की ।उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में धर्म संसद में भाग लेने के अपने इरादे के बारे में उनकी राय जानने के लिए उन्हें एक पत्र लिखा था ।उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही उन्होंने अमेरिका जाने का फ़ैसला किया।आश्रम में प्रबोधन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद जी,स्वामी ध्यानसठानंद जी महाराज,चम्पावत डीएफ़ओ चम्पावत विजय पंत,आईटीबीपी के कमांडेंट धरमपाल सिंह रावत,कलेक्ट्रेट चम्पावत के प्रभारी अधिकारी भगवत प्रसाद पांडेय, अमरनाथ वर्मा,धरम सिंह अधिकारी, खिलानंद जुकरिया, शशांक पांडेय, कमल राय,प्रकाश उपाध्याय, लक्ष्मण मेहता, बची सिंह जीना,मनीष ज़ुकरिया,सतीश खर्कवाल,सतीश पांडेय,बृजेश मेहरा,कुलदीप देव,विनोद बगौली,शेखर पुनेठा,सुमित पुनेठा,संदीप बगौली, कमल सिंह,लीला पांडेय,प्रमिला जोशी समेत प्राथमिक विद्यालय फ़ोर्ती के बच्चे एवं कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page