दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस, बच्चों नें किये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन।
टनकपुर (चंपावत)। शनिवार को दयानंद इंटर कॉलेज में मातृ दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों के द्वारा भाषण, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडे के द्वारा संस्कृत के श्लोक “नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः, नास्ति मातृसमा त्राणं, नास्ति मातृसमा प्रिया” अर्थात माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय चीज नहीं, के माध्यम से बच्चों को मां का महत्व समझाया। प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य ने बताया कि बच्चों को हमेशा अपनी माता का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हमारी पहली शिक्षक माँ ही होती है।
इसी के साथ विद्यालय में नए सत्र 2025- 26 हेतु “अभिभावक शिक्षक समिति” का गठन भी किया गया। समिति के समस्त सदस्यों की सहमति से अध्यक्ष पद हेतु पिंकी सक्सेना को चुना गया तथा सचिव पद हेतु नीता शर्मा जी का चयन किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।