टनकपुर में टूटा मिथक बना इतिहास, लगातार दूसरी बार विपिन कुमार बने अध्यक्ष पहली बार निकाय चुनाव में खिला कमल लहराया भगवा।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में टूटा मिथक बना इतिहास, लगातार दूसरी बार विपिन कुमार बने अध्यक्ष पहली बार निकाय चुनाव में खिला कमल लहराया भगवा।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के निकाय चुनाव में जहाँ अध्यक्ष रिपीट न होनें का पहली बार मिथक टूटा है, वहीं लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने और निकाय में कमल खिलने का इतिहास बना है। 23 जनवरी को हुए नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद आज मतगणना में भाजपा ने इतिहास रचते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की है । भाजपा के प्रत्याशी विपिन कुमार ने कांग्रेस की प्रत्याशी हेमा वर्मा को हराकर पालिकाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की।

विपिन कुमार को 4557 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार हेमा वर्मा को 3407 वोट मिले। वहीं बसपा के मोहम्मद उमर को केवल 61 वोट मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन को 1051, गंगा गिरी गोस्वामी को 224 वोट, मोहम्मद हारुन को 136 वोट और विनोद सिंह बिष्ट को 467 वोट मिले। नोटा पर 75 मतदाताओं ने अपनी मोहर लगाई। भा.ज.पा. की इस ऐतिहासिक जीत से पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर है, क्योंकि यह पहली बार है जब भाजपा ने टनकपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की है।

बताते चले टनकपुर नगर पालिका में पहली बार मिथक टूटने और इतिहास बनने को लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करिश्मा करार दें रहें है, वहीं इस निकाय चुनाव को 2027 का ट्रेलर बता रहें है, जो विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page