खाद्य सुरक्षा विभाग के सौजन्य से खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं लोक कल्याण मेले का नगर पंचायत बनबसा में किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

खाद्य सुरक्षा विभाग के सौजन्य से खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं लोक कल्याण मेले का नगर पंचायत बनबसा में किया गया आयोजन।

बनबसा (चम्पावत)। शुक्रवार को पी०एम० स्वनिधि के अन्तर्गत लोक कल्याण मेले के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के सौजन्य से खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं लोक कल्याण मेले का आयोजन नगर पंचायत बनबसा में अध्यक्ष रेखा देवी एवं अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में निकाय अन्तर्गत खाद्य सामग्री बनाने वाले फड़ व्यवसायियों एवं फास्ट फूड व्यवसायियों व खाद्य सामग्री निर्मित करने वाले स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं पी०एम०स्वनिधि योजना के तहत व्यापार वृद्धि हेतु ऋण वितरित किये जाने एवं उक्त ऋण के माध्यम से स्वतः रोजगार स्थापित किये जाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह एवं नगर पंचायत के कर्मचारी कुसुम देउपा, नगर पालिका परिषद चम्पावत के कर्मचारी ललित मोहन, सुमित आर्या, नासवी के मास्टर ट्रेनर दिलिप कुमार प्रजापति, कोडिनेटर राजीव उपाध्याय एवं निकाय अन्तर्गत फड़ व्यवसायी व स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही

Breaking News

You cannot copy content of this page