57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का किया गया आयोजन।

टनकपुर / बनबसा। मनोहर लाल, कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में सीमा चौकी बूम, बनबसा एवं धनुषपुल के कार्यक्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह, जोश और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और अदम्य साहस ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। समवाय प्रभारियों ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए जवानों से कहा कि “देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए प्रत्येक बलकर्मी को निष्ठा, अनुशासन और समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए।” इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और भारत की अखंडता, एकता एवं भाईचारे को सुदृढ़ बनाए रखने का संकल्प लिया। समारोह के अंतर्गत रैली तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ (Unity Run) का आयोजन किया गया। रैली तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ के माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। बलकर्मियों ने संदेश दिया कि भारत की वास्तविक शक्ति उसकी विविधता और एकता में निहित है। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक संजय कुमार, निरीक्षक कमलेश यादव के साथ बल के जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page