राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड ने बनबसा में राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का किया आयोजन, मेधावी बच्चों, कवि व साहित्यकारों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, संगीतज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड ने बनबसा में राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का किया आयोजन, मेधावी बच्चों, कवि व साहित्यकारों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, संगीतज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बनबसा (चम्पावत)। राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड के द्वारा बनबसा में राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुनरबाज बच्चों ने नृत्य व गायन विद्या का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने शिरकत कर प्रतिभागी बच्चो का उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रतिभावो को मंच प्रदान करने हेतु शानदार आयोजन के लिए राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड संस्था की सराहना की।

इस अवसर पर संस्था के द्वारा सीमांत क्षेत्र के मेधावी बच्चों, कवि व साहित्यकारों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, संगीतज्ञों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए।

संस्था के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करना है।

जिस पर आज उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड संस्था के द्वारा राज्य स्तरीय नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभावों को मंच प्रदान कर उन्हे अपने क्षेत्र में बेहतर करने हेतु प्रेरित किया है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया है।

Breaking News

You cannot copy content of this page