बनबसा की शारदा नहर के तेज बहाव में डूब रहें नेपाली नागरिक का चौकी शारदा बैराज पुलिस द्वारा किया गया रेसक्यू, टनकपुर अस्पताल में कराया उपचार।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में शारदा नदी के तेज बहाव में डूब रहे व्यक्ति को बनबसा बैराज चौकी पुलिस नें रेसक्यू कर बचाया, मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार कराया गया। जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी को चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा में शाम लगभग करीब साढ़े छः बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शारदा बैराज पुल से शारदा नदी में गिर गया है । उक्त सूचना पर चौकी शारदा बैराज पुलिस तथा जल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए शारदा नदी की तेज लहरों के बीच अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर उक्त व्यक्ति को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया । पहली नजर में देखने पर वह व्यक्ति नेपाल राष्ट्र का प्रतीत हो रहा था तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था । मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भिजवाया गया। जहाँ उपचार के बाद उक्त व्यक्ति होश में आया। पूछताथ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम महेश गिरी पुत्र नारद गिरी, निवासी गड्ढा चौकी, नेपाल राष्ट्र बताया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित राहत बचाव कार्य कर उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बचाये जाने पर स्थानीय लोगों तथा उक्त व्यक्ति द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस की सराहना की गयी।
पुलिस टीम में उ0 नि0 अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी शारदा बैराज, गोताखोर देवेंद्र गोस्वामी, हेoका0 विजय राणा और हेoका0 परमजीत सिंह मौजूद रहें।