रविवार को जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा न्यू लाईब्रेरी टनकपुर, मां पूर्णागिरी तहसील, नगर पालिका, ज्ञान खेड़ा, छीनी गोठ, सैलानी गोठ, फागपुर, बनबसा आदि में 300 छात्र छात्राओं को पेन कॉपी का किया गया निःशुल्क वितरण।

खबर शेयर करें -

रविवार को जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा न्यू लाईब्रेरी टनकपुर, मां पूर्णागिरी तहसील, नगर पालिका, ज्ञान खेड़ा, छीनी गोठ, सैलानी गोठ, फागपुर, बनबसा आदि में 300 छात्र छात्राओं को पेन कॉपी का किया गया निःशुल्क वितरण।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा न्यू लाईब्रेरी टनकपुर, मां पूर्णागिरी तहसील टनकपुर, नगरपालिका टनकपुर, ज्ञान खेड़ा टनकपुर, छीनी गोठ टनकपुर, सैलानी गोठ टनकपुर फागपुर बनबसा आदि जियें पहाड़ नागरिक पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को निशुल्क कॉपी और पेन वितरित किए गये, लगभग 300 छात्र छात्राओं को उनके पढ़ाई लिखाई में सुविधा देने के उद्देश्य से इनका वितरण किया गया।

समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को नशे से दूर रखने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाये रखने के उद्देश्य से जियें पहाड़ नागरिक पुस्तकालय निःशुल्क संचालित किए जा रहे है। इन पुस्तकालयों में फ्री वाई-फाई बैठने की व्यवस्था की गयीं है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के द्वारा 20 अक्टूबर 2020 को पहलें नागरिक पुस्तकालय के रूप इस अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसे वर्तमान में अनिल चौधरी पिंकी जिला समन्वयक जिये पहाड़ समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस दौरान दरबान सिंह मेहरा, हरिओम शेट्टी, अमित जोशी, संजू चौड़ा कोटी, राज जोशी, अशोक कुमार, विशाल नेगी, सौरभ नेगी, अंकित खर्कवाल, रिषभ श्रीवास्तव, मीनू शर्मा, दीपाली, नेहा सिंह, त्रिभुवन बिष्ट, मोहन सिंह आदि उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page